Breaking

Thursday, 8 January 2026

Sasti Flight Ticket Kaise Book Kare 2026 में हवाई टिकट पर पैसे बचाने के 5 धांसू तरीके!

 
Sasti flight ticket kaise book kare
2026 में सस्ती फ्लाइट बुक करने के बेहतरीन तरीके

आजकल हवाई सफर करना हर किसी का सपना है, लेकिन फ्लाइट की बढ़ती कीमतें अक्सर बजट बिगाड़ देती हैं। आज मैं आपको बताऊंगा वो 5 सीक्रेट तरीके जिनसे आप अपनी अगली ट्रिप के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।

1. इन्कोग्निटो मोड (Incognito Mode) का इस्तेमाल करें

जब आप बार-बार एक ही फ्लाइट सर्च करते हैं, तो एयरलाइन कंपनियां समझ जाती हैं कि आप टिकट खरीदने वाले हैं और वो दाम बढ़ा देती हैं। इसलिए हमेशा ब्राउज़र में Incognito Mode या 'Private Window' खोलकर ही सर्च करें।

2. कम से कम 1-2 महीने पहले बुक करें

इंटरनेशनल फ्लाइट (जैसे दुबई या सऊदी) के लिए कम से कम 6 से 8 हफ्ते पहले टिकट बुक करना सबसे सस्ता पड़ता है। आखिरी समय में बुक करने पर आपको 2 से 3 गुना ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं।

3. मिड-वीक (Mid-week) में सफर करें

शुक्रवार और रविवार को टिकट सबसे महंगे होते हैं क्योंकि सब लोग छुट्टियों में घर जाना चाहते हैं। अगर आप मंगलवार (Tuesday) या बुधवार (Wednesday) को सफर करेंगे, तो आपको काफी सस्ती टिकट मिल जाएगी।

4. गूगल फ्लाइट्स (Google Flights) का जादू

किसी भी रैंडम वेबसाइट पर जाने के बजाय Google Flights का इस्तेमाल करें। यहाँ आपको एक साथ सभी एयरलाइन्स के रेट दिख जाते हैं और आप पूरे महीने का कैलेंडर देखकर सबसे सस्ता दिन चुन सकते हैं।

5. कनेक्टिंग फ्लाइट्स चुनें

अगर आपके पास थोड़ा समय है, तो सीधी (Direct) फ्लाइट के बजाय Connecting Flight लें। इसमें थोड़ा समय ज्यादा लगता है लेकिन आपके हजारों रुपये बच सकते हैं।

Agar aap Dubai ja rahe hain to mera [Dubai Me Sasti Shopping] wala article zarur padhein

No comments:

Post a Comment